आसींद में शहरी सेवा शिविर का आयोजन आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने किया शिविर का औचक निरीक्षण

आसींद में शहरी सेवा शिविर का आयोजन आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने किया शिविर का औचक निरीक्षण
X



आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में राज्य सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर अभियान के चलते आज आसींद नगर पालिका द्वारा शिविर का पालिका परिसर में आयोजन किया गया वही शिविर का आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आसींद पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत से शिविर के बारे में जानकारी ली और शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए बाद में पार्षद सतेंद्र सिंह चौहान की मोजुदगी में लाभार्थियों को 38 पट्टे वितरित किए गए

Next Story