आसींद में शहरी सेवा शिविर का आयोजन आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने किया शिविर का औचक निरीक्षण

X
By - vijay |10 Oct 2025 7:31 PM IST
आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में राज्य सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर अभियान के चलते आज आसींद नगर पालिका द्वारा शिविर का पालिका परिसर में आयोजन किया गया वही शिविर का आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आसींद पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत से शिविर के बारे में जानकारी ली और शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए बाद में पार्षद सतेंद्र सिंह चौहान की मोजुदगी में लाभार्थियों को 38 पट्टे वितरित किए गए
Next Story
