आसींद के गोपाल सागर में खारी बांध की छोटी नहर से पानी छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद उपखंड कार्यालय पर बुधवार को बड़ी संख्या में गोपालपुरा दडावट सबल पूरा खोडिया खेड़ा प्रतापपुरा गांव के लोगो ने आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को ज्ञापन सोपा और मांग रखी की खारी बांध इस बार भी पूरी तरह से लबालब भर गया है जिसका अतिरिक्त पानी आसींद तहसील कार्यालय के पीछे बने गोपाल सागर में छोड़ा जाए यह गोपाल सागर विगत 20 सालो से खाली पड़ा है और आस पास में जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है जब की खारी बांध का अतिरिक्त पानी छोटी नहर के माध्यम से गोपाल सागर में आता है लेकिन छोटी नहर में पानी की आव को बंद कर दिया है जिसके चलते खारी बांध का अतिरिक्त पानी गोपाल सागर में नही पहुंच पा रहा है और गोपाल सागर में पानी की आवक नही हुई है हम मांग करते है की खारी बांध का अतिरिक्त पानी गोपाल सागर में छोड़ा जाए ताकि किसानों को अगली फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।
