ग्राम पंचायत बोरेला के ग्रामीणों का विरोध नगरपालिका आसींद में गावो को जोड़ने का मामला

ग्राम पंचायत बोरेला के ग्रामीणों का विरोध नगरपालिका आसींद में गावो को जोड़ने का मामला
X

आसींद मंजूर_आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत बोरेला के राजस्व गांवो जिसमे प्रताप पुरा,भेरू खेड़ा, अजीतपुरा, रघुनाथपुरा, गोपालपुरा, को राजस्थान सरकार द्वारा नगर पालिका आसींद के परीसमन में इन गांवों को शामिल करने को लेकर बो रेला के पूर्व सरपंच गोरधन लाल गुर्जर के नेतृत्व में आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध किया तथा बड़ी संख्या में लोगो और महिलाओ की मौजूदगी में आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा,और मांग रखी की हमारे इन सभी गांवो को अगर आसींद नगर पालिका में जोड़ा जाता हैं तो हम समस्त ग्राम वासी धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करने पर आमादा होंगे ,हमारी मांग है की इन सभी गावो को ग्राम पंचायत बोरेला में ही रखा जाए या फिर इन सभी गांवों को एक साथ मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाए

Next Story