बच्चे से जवान हो गए लेकिन नहीं चलती देखी खारी बांध की चादर, 26 साल बाद अब भरने की उम्मीद

X

आसीन्द (मंजूर) । क्षेत्र का खारी डेम को भरा हुआ देखने के लिए युवा तरस गए है। 26 साल पहले यह बांध भरा था। लेकिन इसके बाद अब तक कभी चादर नहीं चली है। इस साल अब तक 15 फीट से ज्यादा पानी आ चुका है।

आसींद क्षेत्र के खारी बांध की क्षमता 21 फीट की है लेकिन पिछले 26 सालों में यह बांध कभी पूरा नहीं भरा है। जिससे इस क्षेत्र के युवा इस बांध की चादर चलते हुए नहीं देख पाए है। क्षेत्र के रहने वाले सोहनलाल ने बताया वह बांध को भरा हुआ देखना चाहते है लेकिन बच्चे से जवान हो गए है चादर चलती हुई नहीं देखी है। ऐसी ही बात रामलाल ने भी कही। उनका कहना था कि यह बहुत बड़ा बांध है। लेकिन कभी पूरा नहीं भरा है। वर्तमान में 15.2 फीट पानी बांध में आ चुका है। लेकिन अभी भी 6 फीट पानी की आवश्यकता है। अच्छी बारिश होती है तो इस बांध पर इस बार चादर चलते हुए देख सकते है। यही उम्मीद लगाकर बैठे हुए है कि हम बांध पर चादर चलते हुए देख सकें।

Next Story