पूजा अर्चना को 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया अभिषेक

पूजा अर्चना को 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया अभिषेक
X

भीलवाड़ा। स्वर्गीय सोहन देवी-स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पाराशर कुटुम पाराशर परिवार द्वारा चारभुजा जी की पूजा अर्चना को 1 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में बडा मंदिर चारभुजा जी का अभिषेक कर चरणों में ध्वजा अर्पण की गई। पाराशर परिवार से प्रेम शंकर, अशोक सुतीक्षण, मनीष, राकेश, विकास, कमलेश, संदीप, सुनील, आशीष, कुणाल, दिशु, आयुष पाराशर सहित परिवार के कई सदस्य व मातृशक्ति सहित कई भक्त जन उपस्थित थे। ध्वजा चढ़ाने से पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना और भगवान चारभुजा नाथ की आरती की गई। महिलाओं ने सत्संग कर ठाकुर जी के भजन गए। अंत मे प्रसाद का वितरण किया गया।

Tags

Next Story