त्रिवेणी तीर्थ स्थल पर किया अभिषेक

त्रिवेणी तीर्थ स्थल पर किया अभिषेक
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) त्रिवेणी तीर्थ धाम में पाठ पंडितो द्वारा किए गए विश्व शांति व जन कल्याण के चोविस प्रकार के फल व । पंचामृत व आम का जुस अनार का गन्ना का नारियल पानी विभिन्न प्रकार के जुस सेमहारुद्राभिषेक कियाइस दौरान आचार्य विजय जी शास्त्री देवली राजकुमार ओमप्रकाश व्यास दुर्गाशंकर भट्ट पंकज भट्ट शिव प्रकाश भट्ट मनिषजी पुरी आदि द्वारा त्रिवेणी तीर्थ स्थल पर अभिषेक किया गया। शिव भक्तो की भीड़ अपार भीड़ बनी रही। भक्तों ने जय घोष शिव भोले की जय कारे से त्रिवेणी संगम में शिव भोले मंत्र से भक्त बोलते हुए अभिषेक किया विद्वानों ने पूजा पाठ के बाद शिव श्रृंगार फुल माला बिल्वपत्र से किया महाआरती की। तत्पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। इसी दोहराना जलेश्वर महादेव कुंड का महादेव लोहडा महादेव आदि शिव मंदिरों पर भी की विशेष पूजा अर्चना हुई।

Tags

Next Story