ABVP स्थापना दिवस में निकाली मसाल यात्रा

X
By - vijay |11 July 2024 11:10 AM IST
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरगढ़ नगर द्वारा ABVP के 76 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल मसाल यात्रा निकाली गईl नगरमंत्री भावेश छिपा ने बताया कि ABVP के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मसाल यात्रा का कार्यक्रम रखा एवं यह मसाल यात्रा गोल्डन पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हुई जो की होली के चोक होते हुए मुख्य बाजार एवम बस स्टैंड होते हुए चाँद वाटिका पहुंची और वहा यात्रा का समापन हुआ इस दौरान सूरज टेलर, भवानी सोनी,नेहा शर्मा,प्रियांशु छिपा ,ख़ुशी सोनी,माही सलावट,कार्तिक चोरसिया,आलोक सिंग,दिगांत चोरसिया के साथ कहीं कार्यकर्ता ने भाग लियाl
Next Story
