माइंस पर हादसा, उदयपुर के युवक की मौत

X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फाकोलिया गांव स्थित चावंडा माइंस पर घटित हादसे में उदयपुर के एक युवक की मौत हो गई।
करेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह ने बताया कि उदयपुर के टिड्डी थाने के जंबुकलां निवासी धूलेश्वर 20 पुत्र भैंरू मीणा अभी फाकोलिया में स्थित चावंडा माइंस पर मजदूरी कर रहा था। माइंस पर पत्थर कटिंग के दौरान एक पत्थर उसके पांव पर गिरा, जिससे धूलेश्वर भी नीचे गिर पड़ा। उसे पत्थर से सिर में चोट लगी। गंभीर रूप से घायल धूलेश्वर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।
Next Story