आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन
X

भीलवाडा । ग्रामीण सेवा शिविर कैंप ग्राम पंचायत सणगारी में आयोजित किया गया। उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां ओमप्रकाश, तहसीलदार फूलियाकलां रामदेव धाकड एवं प्रशासक ग्राम पंचायत सणगारी भागचन्द चाडा के दिशा-निर्देशन में 15 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुचाई।

शिविर के दौरान ग्राम रामपुरा तहसील फूलियाकलां निवासी प्रार्थीया कमला देवी पत्नी खाना एवं कमला देवी पत्नी प्रहलाद जाति जाट ने ग्राम रामपुरा स्थित अपनी सह खातेदारी भूमि खसरा संख्या 183 की आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए शिविर में उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां एवं प्रशासक ग्राम पंचायत सणगारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां ने तत्काल तहसीलदार फूलियाकलां को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

तहसीलदार फूलियाकलां के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा तत्परता से प्रार्थियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आपसी समझाइश एवं सहमति से विभाजन प्रस्ताव मौके पर ही बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। तहसीलदार ने विभाजन प्रस्ताव पर सहमति विभाजन के आदेश जारी किये जाकर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षो पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया।

एक ही खसरे में दोनो प्रार्थियों के समान नाम होने के कारण उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या आती थी अब खाता विभाजन आदेश होने पर वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सुगमता से लाभ उठा सकती है।

Tags

Next Story