थाने में मकान के कागजात छिनने का आरोप, रोड़ी में लगाई आग, जान से मारने की दे रहे है धमकियां, दलित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

X

भीलवाड़ा (अंकुर) । जिले के बेमाली ग्राम में एक दलित परिवार का मकान छिनने की कोशिश कर रहे है। यही नहीं उसकी रोड़ी में भी आग लगा दी गई और घर छोड़कर चले जाने की धमकियां दी जा रही है, ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने तक की धमकी दी गई। इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद पुलिस पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसे लेकर आज दलित परिवार ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर आला अधिकारियों से न्याय की गुहार की है।

करेड़ा थानान्तर्गत बेमाली ग्राम निवासी पप्पूनाथ कालबेलिया ने आज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शरीर विभिन्न मागों की तख्तियां लगाकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है। कालबेलिया ने कहा कि उसका रजिस्ट्री शुदा बेमाली में मकान है उसे छिनने के लिए भीम सिंह, भगवान सिंह, अर्जुन, हरिसिंह आदि ने उसे थाने में बन्द करवाया और जबरन कागज छीन लिये। इस संबंध में उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंगों ने मकान छिनने के साथ साथ घर के पास वर्षों पुरानी रोड़ी में आग लगा दी और उसे नेस्तनाबूद कर लिया। कई जगह फरियाद लेकर गया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वह आज कलेक्टर व एसपी से कार्रवाई की आशा लेकर यहां आया है। कालेबलिया की पत्नी अणछी ने कहा कि दबंग उन्हें धमका रहे है, कह रहे है कि घर छोड़कर चले जाओ नहीं तो तुम्हारे पति को मार देंगे।

Tags

Next Story