भट्टी हत्या फैसला,: आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए त्वरित गिरफ्तारी की – अशोक गहलोत भजनलाल ने कहा- निर्णय स्वागतयोग्य,

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोर्ट से भीलवाड़ा में कोटड़ी में नाबालिग के साथ गैंगरेप एवं हत्या के मामले में दोषियों को मृत्युदंड की सजा के निर्णय को स्वागतयोग्य बताया है। इस मामले में सोमवार को फैसला आने के बाद भजनलाल शर्मा ने इसे बताते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार के यशस्वी कार्यकाल में प्रदेश में बालिकाओं के साथ अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और अगर किसी ने अपराध करने का दुस्साहस भी किया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में अदालत का दोषियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला स्वागत योग्य है। यह फैसला आने के बाद अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उस समय हमारी सरकार ने इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए इनकी त्वरित गिरफ्तारी की थी। उस समय एडीजी क्राइम को घटनास्थल पर भेजा गया एवं केस ऑफिसर स्कीम के तहत इस केस को लिया गया। करीब एक महीने में ही इस केस की चार्जशीट दायर कर दी गई थी। आज करीब 10 महीने के अंदर ही इन दोषियों को सजा सुनाई गई है।
