खारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

खारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा। जिले की आसींद थाना पुलिस ने खारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक डंपर और एक जेसीबी मशीन भी जब्त की है।

थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि यह कार्रवाई भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम 17 दिसंबर को गश्त के दौरान नेगड़िया रोड स्थित भैरूखेड़ा क्षेत्र में खारी नदी के पास पहुंची, जहां जेसीबी मशीन से डंपर में अवैध रूप से बजरी भरी जा रही थी।

पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भरतपुर निवासी शैकुल मेव (25) और भीलवाड़ा जिले के रायरा निवासी कमलेश गुर्जर (23) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार डंपर में करीब 35 टन अवैध बजरी भरी हुई थी। आरोपी बजरी परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या रवन्ना प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर डंपर और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी श्रद्धा पचोरी के साथ हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, विकास कुमार, धर्मीचंद और कालूराम शामिल रहे।

Tags

Next Story