अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

भीलवाड़ा । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक, सुदर्शन सिंह देवडा, ने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का गुरूवार को निरीक्षण किया। देवडा ने अभय कमाण्ड सेन्टर परिसर में लगे वीडियो कक्ष में प्रदर्शित हो रहे लाईव कैमरों की फीड का अवलोकन किया तथा सीसीटीवी पोल, ऑप्टिकल फाईबर केबल तथा अन्य उपकरणों की देखरेख एवं संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि अभय कमाण्ड सेन्टर में वर्तमान में 309 कैमरे लाईव प्रदर्शित हो रहे है तथा अभय कमाण्ड सेन्टर के कैमरों के निर्बाध रूप से संचालन के संबंध में आवश्यक तकनीकी सहयोग सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। निरीक्षण के दौरान प्रोग्रामर मनोज कुमार धाकड, सहायक प्रोग्रामर सचिन देव कानावत एवं प्रोजेक्ट मेनेजर अभिषेक शर्मा भी उपस्थित रहे।