एडीजी सेंगाथीर ने निशानेबाजों को किया प्रोत्साहित

एडीजी सेंगाथीर ने निशानेबाजों को किया प्रोत्साहित
X

भीलवाड़ा (नैतिक पनवा) । एडीजी एस.सेगाथीर ने आज पुलिस लाईन का निरीक्षण किया और पुलिस लाईन में संचालित आरपीएसआर शूटिंग रेंज भीलवाड़ा की पहली शूटिंग रेंज में सभी निशानेबाजों से भी मिले व सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आने वाले समय में 25 व 50 मीटर शूटिंग रेंज बनाने आश्वासन दिया।

Next Story