भीलवाड़ा टी टी टीम कि कमान आदित्य ओर मुस्कान को


भीलवाड़ा | 68वी राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा टीम कल हनुमानगढ़ के लिये रवाना हुई खिलाडीयो के कोच गोपाल माली ने बताया कि 19 वर्ष बालक बर्ग में आदित्य टेलर कप्तान शिवम शर्मा वत्सल जोशी अभुदय शर्मा केशव बंसल को शामिल किया गया है वही 19 वर्ष बालिका वर्ग मे मुस्कान रामचंदानी कप्तान सोहनी गुजर खुसबू गिरी मीनाक्षी खटीक अन्नू नायक को शामिल किया गया है

17 वर्ष बालक वर्ग में जतिन माली कप्तान ईशान सामरिया अमृत खोईवाल अविष पाटनी हर्षल वर्मा को शामिल किया गया है 17 वर्ष बालिका वर्ग में अंजलि धाकड़ कप्तान मुक्ता व्यास मिशेल जैन सेजल शर्मा वंशिका देवड़ा को शामिल किया गया है टीम के साथ टीम प्रभारी सीमा वर्मा आबिद हुसैन एवं दल प्रशिक्षक ओम प्रकाश मूंदडा एवं रानी बत्रा होंगे

Next Story