बाल विवाह रोकने की शपथ दिलायी

X
भीलवाड़ा - महावीर इन्टरनेशनल मीरा की आज जनरल मीटिंग अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी।
डायरेक्टर ने अर्चना सोनी ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल की गोल्डन जुबली के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गयी।
पोखरना ने बाल विवाह रोकने की शपथ दिलायी और गाँव-गाँव जाकर बाल विवाह रोकने की मुहिम चलायी जायेगी।
विमला रांका ने सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आभा जाजू, विमला रांका, प्रभा मेहता, बसन्ता डांगी, रजनी जैन, उषा पोखरना, चन्द्रकांता नैनावटी, विजया चौधरी आदि उपस्थित थे।
Tags
Next Story