60 से ज्यादा कार्यालयों में प्रशासनिक सुधार विभाग ने की पड़ताल, अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित, मचा हड़कम्प
भीलवाड़ा (गोविंंद पायक)। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति कितनी जिम्मेदारी निभा रहे है, इसकी बानगी राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचे प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षण दल द्वारा कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में खुलकर सामने आ गई, जहां 72 कार्यालयों में बत्तीस प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस कार्रवाई से विभागों में हड़कम्प मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक शासन सचिव शिवराज जाट, महेन्द्र कुमार और चेनाराम के साथ ही के नेतृत्व में तीन टीमोंं ने शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, जिला कलक्टर कार्यालय, टेक्सटाईल कॉलेज सहित 60 से ज्यादा विभागों का सुबह नौ बजे बाद निरीक्षण किया और यह कार्रवाई 10.30 तक चली। इस दौरान 80 उपस्थिति रजिस्टर अपने कब्जे में लेकर जांच की गई। तीनों टीमों के प्रमुख शिवराज जाट ने बताया कि 197 राजपत्रित अधिकारियों में से 65 अधिकारी अनुपस्थित मिले। जबकि अराजपत्रित कर्मचारियोंं में 745 में से 219 गैर हाजिर मिले। जाट ने बताया कि जो भी अधिकारी गैर हाजिर मिले है उनके खिलाफ सक्षम अधिकारी को लिखा जाएगा। बताया कि खान विभाग में सबसे ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है।