जिला परिषद और पंचायत समितियों में प्रशासक व्यवस्था लागू, कलेक्टर संभालेंगे कार्यभार

भीलवाड़ा। जिले में पंचायत राज प्रणाली के एक बड़े बदलाव के साथ आज से जिला परिषद और पंचायत समितियों में प्रशासक व्यवस्था लागू हो गई है। जिला प्रमुख बरजी देवी भील तथा सभी पंचायत समितियों के प्रधानों का कार्यकाल 9 दिसंबर को समाप्त हो गया, जिसके बाद वे निवर्तमान हो गए। कार्यकाल समाप्त होते ही जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिला परिषद के प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया। जिला प्रमुख के चैंबर के बाहर लगी बरजी देवी भील की नेम प्लेट हटा दी गई और उनकी सरकारी गाड़ी भी जमा करा दी गई।
वर्तमान में आसींद, हुरड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, करेड़ा, सुवाणा, मांडल, सहाड़ा, रायपुर, बनेड़ा, मांडलगढ़ और बिजौलियां पंचायत समितियां पहले की भांति बनी हुई हैं। इनमें निर्वाचित प्रधान थे, जिनके कार्यकाल खत्म होते ही अब संबंधित क्षेत्रों में एसडीओ प्रशासक की भूमिका निभाएंगे। जिन पंचायत समितियों का क्षेत्र दो उपखंडों में आता है, वहां किस एसडीओ को जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका फैसला जिला कलेक्टर करेंगे। उम्मीद है कि इस संबंध में आदेश आज ही जारी हो जाएंगे।
पुनर्गठन के दौरान शाहपुरा पंचायत समिति से फूलिया कलां और जहाजपुर पंचायत समिति से खजूरी नई पंचायत बनाई गई थी, जो चुनाव होने के बाद अस्तित्व में आएंगी। प्रदेश की अधिकांश पंचायतों में कार्यकाल पूरा होने के बाद भी समय पर चुनाव नहीं हो सके, जिसके चलते पूर्व में सरपंचों को ही प्रशासक बनाकर कार्य जारी रखा गया। इस बार सरकार ने नया पैटर्न अपनाते हुए एसडीओ को प्रशासक की जिम्मेदारी दी है।
