नए साल के पहले दिन अपनाएं ये वास्तु उपाय, घर में बनी रहेगी खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि यदि रोजमर्रा के कार्यों और खास अवसरों पर वास्तु नियमों का पालन किया जाए, तो जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। वहीं, इन नियमों की अनदेखी करने पर नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। नया साल शुरू होने जा रहा है और ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिन्हें साल के पहले दिन अपनाने से पूरे वर्ष घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
सुबह जल्दी उठकर स्नान और घर की सफाई
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार नए साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय से पहले उठना शुभ माना जाता है। उठने के बाद स्नान करें और पूरे घर की अच्छी तरह सफाई करें। खासतौर पर मुख्य द्वार, पूजा स्थान और रसोईघर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक माहौल बनता है।
घर के मंदिर में पूजा और दीपक जलाना
नए साल के पहले दिन घर के मंदिर में पूजा पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन घी का दीपक जलाएं और धूप या अगरबत्ती भी करें। मान्यता है कि इससे भगवान का आशीर्वाद पूरे वर्ष बना रहता है और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
पुराना और बेकार सामान बाहर निकालें
वास्तु के अनुसार घर में पड़ा पुराना, टूटा या बेकार सामान नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। नए साल के दिन टूटे बर्तन, फटे कपड़े और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। विशेष रूप से घर की उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा को साफ और खुला रखें। इससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
रसोईघर की सफाई और अन्न का सम्मान
वास्तु शास्त्र में रसोईघर को समृद्धि का केंद्र माना गया है। नए साल के पहले दिन रसोई की साफ सफाई जरूर करें। इस बात का ध्यान रखें कि अनाज, नमक और चीनी जैसी जरूरी चीजें इस दिन खत्म न हों। स्नान और पूजा के बाद ही भोजन करें और भगवान को भोग लगाएं। ऐसा करने से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती।
घर में लगाएं हरे पौधे
नए साल के पहले दिन घर में तुलसी, मनी प्लांट या कोई अन्य हरा पौधा लगाना शुभ माना जाता है। वहीं, सूखे और मुरझाए पौधों को घर से बाहर कर दें। यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के साथ साथ आर्थिक उन्नति में भी सहायक माना जाता है।वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल के पहले दिन किए गए ये छोटे छोटे उपाय पूरे वर्ष जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर सकते हैं।
