जिले के सभी डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी एपीटी 22 जुलाई से लागू



भीलवाडा, भारतीय डाक विभाग द्वारा तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ बनाने हेतु नई पीढ़ी की एडवांस पोस्टल टेक्नोलोजी (एपीटी) को लागू किया जा रहा है। यह व्यवस्था जिले के सभी डाकघरों में मंगलवार 22 जुलाई से लागू हो जाएगी।

अधीक्षक डाकघर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि एडवांस पोस्टल टेक्नोलोजी (एपीटी) को सुचारू रूप से लागू करने हेतु जिले के सभी डाकघरों में सोमवार को किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन नहीं किया जायेगा।

सभी डाकघरों में शनिवार शाम के लेनदेन के बाद ही डेटा माईग्रेशन, सोफ्टवेयर अपडेशन आदि का कार्य किया जायेगा। इस व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वन के लिए जिले के सभी पोस्टमास्टर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका हैं। साथ ही रविवार को भी जिले के सभी पोस्टमास्टर हेतु प्रधान डाकघर भीलवाड़ा में रिफ्रेशर ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जायेगा। जिले के सभी डाकघरों में मंगलवार 22 जुलाई से आमजन के कार्य पुनः सुचारू रूप से जारी रहेंगे।

भीलवाड़ा डाक मण्डल में 01 प्रधान डाकघर, 42 उप डाकघर के साथ 351 शाखा डाकघर ग्रामीण स्तर तक डाक विभाग की विभिन्न सेवाएँ-डाक डिलीवरी, वित्तीय लेनदेन, डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाएँ एवं बीमा सुविधाएँ प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “एडवांस पोस्टल टेक्नोलोजी (एपीटी) को लागू कर राष्ट्र निर्माण में डाक विभाग की यह परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य हर नागरिक को निर्बाध, सुरक्षित रूप से बेहतर एवं अधिक सशक्त डिजिटल सेवाएं प्रदान करना हैं, जिससे डाक विभाग की सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में और अधिक वृद्धि होगी।

Tags

Next Story