राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एडवोकेट कचौलिया का सम्मान

X
By - vijay |24 Dec 2025 10:54 PM IST
भीलवाड़ा |उपभोक्ता हितों व अधिकारों के लिए डेढ़ दशक से भी अधिक समय से कार्यरत एडवोकेट राजेन्द्र कचौलिया जो कि भीलवाड़ा जिला बार एसोसिएशन के छह बार जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित, महेश सेवा समिति के सचिव एवं भीलवाड़ा जिले के माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों में उच्च पदों पर अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं , राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार भीलवाड़ा में " सम्मान सेवा भावना का " भेंट कर के किया, कार्यक्रम में अनिल सोडाणी एवं एडवोकेट मोहित सोडाणी भी उपस्थित थे !इस अवसर पर एडवोकेट राजेन्द्र कचौलिया ने कहा कि अच्छे कार्यों के लिए किया गया सम्मान और अधिक सेवा कार्य करने को प्रेरित करता है !
Next Story
