*टू व्हीलर मैकेनिकों का स्नेह मिलन संपन्न*

*टू व्हीलर मैकेनिकों का स्नेह मिलन संपन्न*
X

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा टू व्हीलर मैकेनिक का रविवार को हरनी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में होली- ईद मिलन संपन्न हुआ

जिसमें शहर से जुड़े सैकड़ो मैकेनिक भाइयों ने भाग लिया

एसोसिएशन अध्यक्ष कल्याण प्रसाद साव ने आए हुए सभी मैकेनिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

कार्यक्रम के पूर्व, जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद है इस हमले में घायल हुए लोगों की अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की

सचिव जाकिर हुसैन शौरगर ने अब तक पुरानी एंव BS6गाड़ियों के बारे मे नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी

कोषाध्यक्ष लादूलाल भांड अब तक का आय: व ब्यूरा प्रस्तुत किया

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल मेहता एवं मीडिया प्रभारी रामलाल सोनी ने एसोसिएशन की रूपरेखा रखी व मंच संचालन किया

इस मौके पर कैस्ट्रॉल इंडिया, एक्साइड बैट्री, स्पार्क मिंडा, निटेरा, इंडिया प्राइवेट लिमिटेड( NGK प्लग) एवं इनगो टूल्स , के सदस्यों ने अपने-अपने उत्पादन के प्रतिनिधि अपने उत्पादों के बारे में सभी मैकेनिकौ को विस्तार से समझाया

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन द्वारा पद्म अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जानकीलाल भांड का साफा व शाल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया

आयोजन में संगठन मंत्री विनोद भांबी, संरक्षक पिंटू सोनी, सुरेंद्र पवार, उपाध्यक्ष दिलीप गॉड, शब्बीर मोहम्मद मीर, युसूफ सिलावट, सलाहकार यासीन छिपा, राजेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम कुमावत ,प्रकाश सेन, सह कोषाध्यक्ष शिवकुमार सेन, कार्यालय मंत्री शिवरतन काबरा, राजकुमार बिड़ला, दीपक साव, ओमप्रकाश मेघवंशी

आदि का योगदान सभी योगदान रहा एवं स्नेह भोज का आनंद लेकर अंत में सचिव जाकिर हुसैन शौरगर ने, राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया तथा का आभार व्यक्त किया

Tags

Next Story