भीलवाड़ा में बसन्ता देवी के निधन के बाद परिवार ने किया नेत्रदान, समाज के लिए बनी प्रेरणा

भीलवाड़ा । विद्युत कॉलोनी निवासी बसन्ता देवी के निधन के बाद उनके पति ओम प्रकाश राठी और देवर विनोद राठी ने उनका नेत्रदान करने का निर्णय लेकर समाज के सामने प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। नेत्रदान की प्रक्रिया रामस्नेही हॉस्पिटल में डॉ. सुरेश के निर्देशन में आई टेक्नीशियन टीम द्वारा संपन्न कराई गई। इस कार्य में भारत विकास परिषद के अरुण बाहेती का विशेष सहयोग रहा।
ट्रस्ट के ट्रस्टीज ने नेत्रदान में सक्रिय भूमिका निभाने पर भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया और अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से भी इस मानवीय कार्य में योगदान देने की अपील की।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद आजाद शाखा के विनोद कोठारी, अनुरोध अजमेरा, प्रदीप चौधरी, गणेश मालू, राधे श्याम पोरवाल, अजय सोनी, प्रशांत खटोड़ सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
राठी परिवार का यह निर्णय सेवा, संवेदना और संस्कारों की उज्ज्वल मिसाल बनकर सामने आया है, जो समाज में अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।
