नवकार महामंत्र का जाप कर गौ माता को गुड़ और चारा खिलाया

नवकार महामंत्र का जाप कर गौ माता को गुड़ और चारा खिलाया
X

भीलवाड़ा |जैन युवा सेवा संस्थान द्वारा आज रामधाम गौशाला में संस्थान के मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह पगारिया के सानिध्य में गौ माता की पूजा अर्चना और नवकार महामंत्र का जाप कर गौ माता को गुड़ और चारा खिलाया गया।

संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ जीवदया के तहत हर माह अलग अलग स्थानों पर गौ सेवा के कार्य किए जा रहे और आगे गर्मी के मौसम को देखते हुए संस्थान द्वारा मूक पशु पक्षियों के पीने के लिए विशाल स्तर पर पानी की टंकियों का पूरे शहर में वितरण किया जाएगा पधारे हुए अतिथियों ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की आज की गौ सेवा का कार्यक्रम विमल राका की सुपौत्री जिया के वर्षगांठ के उपलक्ष मे रांका परिवार द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक प्रमोद सिंघवी, संदीप लोढ़ा,धर्मचन्द नंदावत, सहमंत्री टीकम खारीवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप रांका,पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, डॉ पी गुप्ता, नवरतन बापना, रिखब भंडारी, महावीर बापना, वीरेंद्र पगारिया,हुकमीचंद खटोड़,दिनेश खरवड़,आदि मौजूद थे

Tags

Next Story