29 साल की शिक्षकीय सेवा पूर्ण, गुरुदेव कुमार को काकरोलिया घाटी में किया सम्मानित

29 साल की शिक्षकीय सेवा पूर्ण, गुरुदेव कुमार को काकरोलिया घाटी में  किया  सम्मानित
X

भीलवाड़ा |काकरोलिया घाटी तहसील कोटड़ी जिला भीलवाड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में 29 वर्षों तक उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले आदरणीय गुरुदेव सीताराम कुमार के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

गुरुदेव सीताराम कुमार अपनी अनुशासित कार्यशैली, सरल स्वभाव, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धति और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके द्वारा किए गए शैक्षिक नवाचारों ने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों और ग्रामवासियों के मन में भी विशेष स्थान बनाया।

सेवानिवृत्ति अवसर पर ग्रामवासियों ने उन्हें उनके निवास स्थान से देवनारायण भगवान के मंदिर तक पूरे गांव के साथ सम्मानपूर्वक पहुंचाया। मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।

इस अवसर पर भावुक हुए गुरुदेव सीताराम कुमार ने अपने स्टाफ साथियों, ग्रामवासियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा काल में मिला स्नेह और सम्मान उनके जीवन की अमूल्य पूंजी है। उनका जीवन और सेवाभाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

Next Story