पुलिस का शिकंजा: एचबीएस के बाद 4747 गैंग का सरदार पुलिस गिरफ्त में, पहले हुआ करते थे कभी जिगरी दोस्त !
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने गैंग चलाने वालों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। एक और गैंग के सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात दिखा दी। इससे पूर्व उसके दोस्त और अब कटर दुश्मन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उप पुलिस अधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी के चलते लम्बे समय से फरार और भीलवाड़ा में गैंग का संचालन करने वाले पूरण गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुर्जर एचबीएस की तरह 4747 नाम से गैंग का संचालन करता है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया था। वही गैंग के संचालन के बारे में भी खोजबीन की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि 4747 ग्रुप के नाम से गैंग चलाने वाला पूरण गुर्जर कभी एचबीएस के गोपाल गुर्जर का खास दोस्त हुआ करता था लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दोनों के रास्ते अलग हो गये। गोपाल गुर्जर को कुछ समय पहले मांडल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने हरियाणा पुलिस पर हाथ डाला था। जबकि पूरण गुर्जर 10 हजार का ईनामी अपराधी होने के साथ ही उस पर डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। उसे उप पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने 87 किलो गांजे के मामले में गिरफ्तार किया है और वह पिछले पांच माह से फरार था। पूरण गुर्जर नागा का बाडिय़ा का रहने वाला है और देश की चर्चित गैंग के नाम पर वह अब तक लोगों को धमकाता भी रहा है।