राणा सांगा पर सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा टिप्पणी करने पर पुतले की बलि देकर जलाया, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

X

भीलवाड़ा । राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में आज राजपूज व सर्व समाज ने सुमन का स्टेशन चौराहे पर पुतले की बलि देकर जलाने के साथ ही विरोध किया और उपराष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।

हाल ही में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा भारत के गौरवशाली योद्धा वीर राणा सांगा के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देशवासियों की भावनाएं आहत हुई है। राणा सांगा न केवल राजस्थान बल्कि सम्पूर्ण भारत के इतिहास में वीरता, त्याग और स्वाभिमान के प्रतीक मान जातेे है। उनकी महानता पर प्रश्नचिन्ह लगाना न केवल इतिहास का अपमान है बल्कि यह राष्ट्रभक्ति की भावना को ठेस पहुंचाने जैसा है।

रामजीलाल सुमन द्वारा की गई अनुचित टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए इस मामले में संज्ञान लेते हुए रामलीलाल की राज्यसभा से सदस्यता रद्द करने की कार्यवाही की मांग की।

राजपूत समाज के विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने कहा कि किसी भी वीर पुरूष पर किसी के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उसे छोड़ा नहीं जाएगा चाहे सासंद हो या विधायक या चाहे कोई और हो।

इस अवसर पर गजराज सिंह हाथीपुरा , मणिराज सिंह लुहारिया, मनोहर सिंह हाड़ा, उम्मेद सिंह राठौड़ , गोविंद सिंह भौमिया का रावला , चतर सिंह मोटरास, नागेंद्र सिंह जामौली , बबलू सिंह ठूमिया, सुरेंद्र सिंह पांसल, हेमेंद्र सिंह काछोला, गजेन्द्र सिंह अमरगढ़ , सत्यवीर सिंह सांकरिया, जयवर्धन सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story