टक्कर के बाद होंडा सिटी कार पर जा गिरा ऊंट, चालक की मौत, दंपति और बेटे बेटी बचे बाल -बाल

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा-आसींद रोड पर ब्राह्मणों की सरेरी और पालड़ी गांवों के बीच शनिवार रात अचानक सामने आने के बाद एक ऊंट कार पर जा गिरा। इससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार में सवार दंपति और बेटे बेटी बाल-बाल बच गए। शव को आसींद अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा।
आसींद थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि विनोद नगर ब्यावर निवासी निकुंज चोपड़ा, अपनी पत्नी, बेटी निष्का 16 और बेटे जैनम के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर से होंडा सिटी कार में ब्यावर जा रहे थे।
कार ब्यावर निवासी सलीम 55 पुत्र सफी मोहम्मद चला रहा था। यह कार रात करीब 8:40 बजे आसींद थाना क्षेत्र में पालड़ी और ब्राह्मणों की सरेरी गांवों के बीच पहुंची ही थी अचानक एक ऊंट सामने आ गया। कार ऊंट से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कर चालक सलीम को गंभीर चोटें आई। चालक को गंभीर हालत में आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में कार सवार दंपति और उनके बेटे बेटी बाल-बाल बच गए। इन चारों को किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस का कहना है कि ऊंट को भी चोटें आई है। चालक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
