महायज्ञ व भागवत कथा के बाद कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित

महायज्ञ व भागवत कथा के बाद कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित
X

भीलवाड़ा। शहर में हाल ही में संपन्न हुए राम मारुति महायज्ञ' और 'श्रीमद् भागवत कथा' की सफलता के उपलक्ष्य में आज एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

*महंत जागेश्वर दास जी का हुआ अभिनंदन*

समारोह के दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने महाराज जागेश्वर दास के महंत बनने पर उनका आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा के स्थानीय संतों का भी सानिध्य प्राप्त हुआ, जिससे वातावरण पूरी तरह धर्ममय बना रहा।

*युवा पीढ़ी के लिए धार्मिक आयोजन आवश्यक: मंत्री खर्रा*

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा, "वर्तमान परिपेक्ष्य को देखते हुए इस प्रकार के धार्मिक आयोजन निरंतर होने चाहिए। इनसे युवा सोच में सकारात्मक बदलाव आता है, जो देश की भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।"

*कार्यकर्ताओं और भामाशाहों का सम्मान*

कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, लक्ष्मीनारायण डाड, ओंकार माली, राजेंद्र गोखरू और सुखपाल जाट,राकेश ओझा नवनीत सोमानी, चंद्रशेखर शर्मा, रजनीकांत आचार्य, बद्रीलाल सोमानी, रोशन मेघवंशी,मनीष बंब और शुभम शर्मा सहित कई अतिथियों ने आयोजन को सफल बनाने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया कि आयोजन में विशेष आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया।

*प्रमुख गणमान्य जन रहे मौजूद*

समारोह के दौरान कैलाश मूंदड़ा, सुशील सिसोदिया, सोहन वैष्णव,राधेश्याम पोरवाल, सतीश वैष्णव, अजय सोनी और विकास कोठारी सहित समिति के अनेक सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस भव्य आयोजन की सफलता को सामुदायिक एकता का प्रतीक बताया।

Next Story