बारिश के बाद खाद-बीज की दुकानों पर खरीददारों की उमड़ी भीड़
भीलवाड़ा । लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने भीलवाड़ा के किसानों में नई उम्मीद जगा दी है। खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए किसान उत्साहित हैं और अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। बारिश से खेतों में नमी आ गई है, जिससे खाद-बीज की दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
किसान डीएपी (DAP) और अन्य आवश्यक बीज और खाद खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं। खासकर वे किसान अधिक उत्साहित हैं जिन्होंने पहले से ही अपने खेतों की जुताई कर ली है या जिनके खेतों में पर्याप्त नमी है। कई किसानों का कहना है कि वे बुवाई के लिए अभी और बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मिट्टी में नमी और बेहतर हो जाए। बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है और वे खरीफ की फसलें बोने के लिए उत्साहित हैं। दुकानों पर उमड़ी भीड़ इस बात का स्पष्ट संकेत है कि किसान बुवाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और खरीफ की फसलों को उगाने के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने में लगे हुए हैं। इस साल अच्छी फसल की उम्मीद से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। ज्यादातर दुकानों पर डीएपी खाद, मक्का का बीज, उड़द, मूंग, तिल्ली व ज्वार की बिक्री ज्यादा देखी गई है।