फिर लगा लम्बा जाम, जाम से आम जन हुआ बेहाल,सर्विस रोड की मरम्मत बनी सर दर्द

फिर लगा लम्बा जाम, जाम से आम जन हुआ बेहाल,सर्विस रोड की मरम्मत बनी सर दर्द
X


गंगरार- फिर लगा लम्बा जाम, जाम से आम जन हुआ बेहाल, राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेशन गंगरार पर निर्माणाधीन पुल के चलते सिक्स लेन के दोनों और स्थित सर्विस लाइन पर वाहनों का संचालन किया जा रहा है। वही भारी वाहनों के आवागमन से सर्विस लाइन करीब करीब क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके चलते आए दिन लंबा जाम लग रहा है। अधिकतर देखा गया है कि क्षेत्र में बारिश होने पर बारिश का पानी सड़क पर जमा हो रहा है और पानी के निकासी का पर्याप्त स्थान न होने से पानी सर्विस लाइन पर ही फैल रहा है परिणाम स्वरूप सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। जमा पानी में वाहन चालक अपने वाहनों को निकालना उचित नहीं समझ रहे हैं। और अक्सर यह भी देखा गया है कि जमा पानी के भीतर वाहन निकालने पर वाहनों को भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में वाहन चालक किसी भी स्थिति में जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। और जाम की स्थिति यह थी कि एम्बुलेंस वाहन को भी रस्ता नहीं मिल रहा। घंटो घंटों जाम में फंसने से वाहन चालक सड़क के किनारे ही जहां जगह मिली वहीं वहां खड़ा को खड़ा कर दिया तो कुछ ट्रक चालने सड़क के किनारे ही रसोई(भोजन) बनाने में व्यस्त हो गए।

वैकल्पिक रास्तों से निकलने लगे वाहन

लंबे जाम को देखते हुए वाहन चालक जाम से बचने के लिए वाहन चालक आसपास के गांव से होकर गुजरने लगे वैकल्पिक रास्तों का वाहन चालकों को सहारा लेना पड़ रहा है,वाहन चालकों ने सूरत सिंह जी का खेड़ा चौराहे से जीवा नायकों का खेड़ा,गोवलिया,लालास,सेमलिया,चोगावडी होते हुए विश्राम कुटीर के पास हाईवे रोड पर अपने वाहनों का संचालन कर रहे वही श्री राम होटल के समीप से निंबाहेड़ा,रईपुरिया, जलकी का खेड़ा,गंगरार सारणेश्वर महादेव होते हुए हाइवे रोड या जलकी का खेड़ा से ही दादू दयाल आश्रम, भाट खेड़ा, गेनीया, डेट होते हुए हाइवे रोड पर पहुंचे रहे हैं।

ज्ञात हो हाल ही में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने सड़क प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित कर जल्द से जल्द जाम की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसे लेकर सड़क प्राधिकरण और ठेकेदार ने आनंद भान में क्षतिग्रस्त सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों को ठीक करवाया। साथ ही कलेक्टर को भी संदेश दिया गया कि अब किसी प्रकार से वाहनों के संचालन में कोई परेशानी नहीं आएगी। उसके बाद तीन-चार दिन वाहनों का संचालन ठीक-ठाक चल और एक बार फिर से जाम की समस्या सर उठाने लगी है। रविवार को भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाली सर्विस लाइन पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। और यही हाल सोमवार को भी देखा गया गंगरार से ग्लास फैक्ट्री से भी आगेवाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं दूसरी ओर गंगरार से विश्राम कुटीर से भी आगे तक वाहनों की लाइन लग गई। जाम में आवश्यक सेवाओं के वाहन भी फंसे रहे। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या हल जल्द से जल्द निकाला जाए जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

जाम की स्थिति को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने ली आवश्यक बैठक

जाम की स्थिति को देखते हुए सोमवार को उपखंड अधिकारी पंकज बड़गुर्जर के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदार को पाबंद करते हुए जल्द से जल्द जाम की समस्या का हल निकालने की बात कही एवं एन एच पुलिया से महादेव जी से शिव वाटिका तक, परशुराम सर्किल से अंबेडकर सर्किल होते हुए जोजरों का खेड़ा लिंक रोड तक सही कराने के निर्देश दिए। दोनों सर्विस रोडो को भी जल्द से जल्द ठीक करने पर जोर दिया। जिस पर ठेकेदार द्वारा दो दिनों में खराब सड़कों को सही कर हाईवे की वैकल्पिक सड़कों को भी ठीक करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत डिप्टी प्रभु लाल कुमावत थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल माली सहित कई लोग उपस्थित थे।

जिसे जिम्मेदारी सौंपी उसी ने बिगाड़ दी

जाम की स्थिति को देखते हुए ठेकेदार ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए गार्ड की व्यवस्था की जो सर्विस लाइन पर वाहनों को सुचारू रूप से संचालित करने का कार्य कर रहे हैं। सोमवार को एक गार्ड शराब के नशे में धुत होकर सड़क के बीच में लड़खड़ाते हुए गिर गया। काफी देर तक सड़क के बीच ही लेटा रहा।जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पास में ही स्थित व्यापारियों ने मौके पर पहुंच कर गार्ड को सड़क से उठाया और सड़क के किनारे लेकर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।जिसपर लोगों ने जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाये दी जिसको व्यवस्था सुधारने का जिम्मा दिया उन्होंने व्यवस्था बिगाड़ कर रख दी। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि मीडिया नहीं करता है कि घटनाक्रम क्या रहा।

Tags

Next Story