मालासेरी गांव में आक्रामक बंदर का आतंक, कई लोग घायल, लोग हदशत में

X
भीलवाड़ा । आसींद क्षेत्र के मालासेरी गांव में पिछले तीन दिनों से एक आक्रामक बंदर का आतंक फैल गया है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। गजमल प्रजापति ने बताया कि इस बंदर ने अब तक लगभग 8 से 10 लोगों को घायल कर दिया है।
गांव वालों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यह बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहा है और अब तक कई लोगों को काट कर घायल कर चुका है। घायलों में गणेश प्रजापत, उमा लाल, प्रभु, भोमा बलाई के साथ ही मंदिर के पुजारी भी शामिल हैं।
बंदर के इस उत्पात के कारण गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने और जल्द से जल्द बंदर को पकड़ने की मांग की है, ताकि लोगों को इस आतंक से निजात मिल सके।
Next Story
