ऑन लाइन गिरदावरी के अभाव में किसानो के साथ छलावा, फसल तोल सीमा तय

ऑन लाइन गिरदावरी के अभाव में किसानो के साथ छलावा, फसल तोल सीमा तय
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) किसानो को फसल उत्पादन का भाव अच्छा मिले इसलिए सरकार विभिन्न एजेंसियों के मार्फत तोल केंद्र लगाकर निर्देशानुसार मात्रा,एवम गुणवत्ता अनुसार तोल केंद्र पर तोल किया जाकर समर्थन मूल्य अनुसार भुगतान किया जाता है । बशर्त गिरदावरी अनुसार ही फसल खरीद की जाती है । परंतु कार्मिकों द्वारा गिरदावरी कर ऑनलाइन के अभाव में किसानो के साथ छलावा साबित हो रहा है । भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापत ने बताया कि पटवारियों द्वारा की गई, गिरदावरी मेमौके पर फसल चना और ऑनलाइन बता रही, अन्य फसल,ऑनलाइन गिरदावरी मे भी रजिस्ट्रेशन पर p -35 अनिवार्य बता रहे जिससे पटवारी के पास दोबारा जाना पड़ेगा, जो किसानो ने के लिए परेशानी साबित होगी । खजीना, सवाईपुर, रेड़वास, सोपुरा आदि क्षेत्र में नही मिला पा रही ऑनलाइन गिरदावरी । जिससे किसान दर दर भटकने को मजबूर, विदित हो तोल केंद्र अप्रैल एक तारीख से ही ऑनलाइन बुकिंग चल रही हे और सरकार द्वारा तोल सीमा तय है, जिससे किसानों को मुनाफा न मिल व्यापारियों को तो फायदा देने का तकाजा साबित हो सकता है ।।

इनका कहना है :-

  • पटवार हल्का आकोला जमीन सोपूरा में स्थित हे, मैंने खेत में चना बोया,ऑनलाइन गिरदावरी में चना न बताकर गेहूं बता रखा है ।

महेंद्र श्रोत्रिय किसान

  • ऑनलाइन गिरदावरी करते समय चूक हो गई होगी, ऑफ लाइन गिरदावरी दे देंगे ।

भंवर सिंह पटवारी आकोला, रेड़वास

  • ऑनलाइन गिरदावरी में तकनीकी खामियों से शो नही हो रही होगी मेरे व्हाट्स अप पर खसरा न. एवम फसल डाल दो देखकर ऑफ लाइन गिरदावरी जारी कर देंगे ।
  • जानकारी अनुसार गिरदावरी भू अभिलेख निरीक्षक एवम तहसीलदार की साइड पर शो नही होना किसी कमी किसको भुगतना पड़ेगा ।।

दीपा राठौड़, पटवारी सवाईपुर

Next Story