कृषि विद्युत सप्लाई 15 दिनों से बंद,किसान भटक रहा दर दर

गंगरार कृषि विद्युत सप्लाई 15 दिनों से बंद,किसान भटक रहा दर दर,जी हां एक किसान बिजली सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकारी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर पे चक्कर काट रहा पर सुनने वाला कोई नहीं। उपखण्ड क्षेत्र के सदापुरा निवासी बंशीलाल माली विगत 15 दिनों से भी समय से इधर उधर भटक रहे की उनके कृषि की बिजली चालू हो जाए। किसान ने बताया कि उन्होंने अपने खेत पर मिर्ची व प्याज का बिजार किया और अब पानी की जरूरत है।ओर बिजली है कि आ नहीं रही ऐसे में करे तो क्या करे।इस समस्या को लेकर उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी को अवगत कराया तो सामने से जवाब आया कि बिजली का पोल गिर जाने से बिजली बंद है जल्द ही नया पोल लगाया जायेगा।ओर बिजली शुरू की जाएगी।एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पोल ठीक नहीं किया गया। न ही बिजली चालू हुई। किसान बंशीलाल ने बताया कि मौके पर कोई भी बिजली का पोल नहीं टूटा है,वहीं लाईन मेन बहाने बना रहा हैं कभी सुबह तो कभी दोपहर में तो कभी एक घंटे के भीतर बिजली चालू करने की बात कह रहा है। पर बिजली है कि आ नहीं रही।
जिसे लेकर किसान बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में साढ़े तीन बजे पहुंचा उस दौरान शिविर में न तो उपखंड अधिकारी, न ही तसीलदार, और न ही विकास अधिकारी मौजूद थे।मजेदार बात तो यह थी कि संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी नहीं थे।ऐसे में किसान अपनी समस्या अपनी फरियाद किसे सुनाए। थोड़ी ही देर बाद शिविर स्थल में नायब तहसीलदार रामप्रसाद खटीक पहुंचे। उन्होंने किसान की समस्या सुनी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने बात कही।
