कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि छात्र कार्यशाला का आयोजन

कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि छात्र कार्यशाला का आयोजन
X

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र गाँधीनगर भीलवाड़ा पर धानुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कृषि छात्र कार्यशाला कैरियर अभिविन्यास और उद्योग अनुभव, वास्तविक बाजारों में कृषि इनपुट व्यवसाय कार्य, कृषि क्षेत्र में तकनीकी उन्नति और तकनीकी-वाणिज्यिक पहलू विषय पर आयोजित की गई। कार्यशाला में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम यादव ने केन्द्र की गतिविधियाँ से अवगत करवाते हुए कृषि शिक्षा में कैरियर की अपार संभावनाओं की जानकारी दी। डाॅ. यादव ने कृषि क्षेत्र को भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बताते हुए अवगत कराया कि राष्ट्र की सकल आय में कृषि एवं सम्बन्धित संकायों, उद्योगों एवं सेवा क्षेत्र से कितनी भागीदारिता है। कृषि की उन्नत एवं नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी से किसान अपनी उत्पादकता में वृद्धि कर सकता है। धानुका राजस्थान के प्रभारी मयूर आमेटा ने धाुनका कम्पनी के उत्पादों एवं राजकीय व निजी क्षेत्र में कृषि संकाय मे रोजगार के अवसरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। कोटा चैप्टर से गौरव शर्मा ने प्रयोगशाला से खेत तक की प्रक्रिया एवं खरपतवार प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। महादेव चैधरी ने कृषि फसलों के प्रमुख रोग एवं उनके निदान की तकनीकी जानकारी दी। कार्यशाला में संगम विश्वविद्यालय एवं आरएनटी कपासन के कृषि चतुर्थ वर्ष के 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डाॅ. यादव ने संगम विश्वविद्यालय के कुलगुरू डाॅ. करूणेश सक्सेना एवं अधिष्ठाता डाॅ. जे. के. बालियान का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story