एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा
भीलवाड़ा। आगामी सात सितम्बर को AICC महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने बताया कि इस वर्ष पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गौसेवा की जाएगी जिसमें निराश्रित गायों को चारा एवं लापसी इत्यादि खिलाया जाएगा। माथुर ने बताया कि समूचे भीलवाड़ा जिले में जन्मदिन की तैयारी जोर-शोर पर है। भीलवाड़ा शहर में काइन हाउस (सीताराम गोशाला) में निराश्रित गायों को चारा इत्यादि खिलाया जाएगा। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थान, आदि भी भाग लेंगे। कार्यक्रम शनिवार 7 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगा और इसकी तैयारियों का सिलसिला जारी है।
Next Story