अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने दिया तकनीकी निदेशक को दिया ज्ञापन

अजमेर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ के जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने जानकारी देकर बताया कि अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में तकनीकी निदेशक बाल्दी को ज्ञापन दिया।
भीलवाड़ा जिले में अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को ट्रांसफर होने पर रिलिव कर दिया जबकि अधिकारियो केे ट्रांसफर होने पर भी रिलीव नहीं करने से कर्मचारियो में आक्रोश व्याप्त है निगम प्रशासन से अधिकारियो को कार्यमुक्त करने के साथ-साथ मैसर्स बीसीआईटीएस प्रा.लि. बैंग्लोर की बिलिंग सिस्टम टीएन-99 के निगम आदेशानुसार नहीं की जा रही है। जिससे निगम की छवि एवं राजस्व का नुकसान के साथ कर्मचारियों को स्पोट बिलिंग करने में कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बिलिंग सिस्टम में कई कमियां भी पाई जा रही है। जैसे 4जी सिस्टम में कई जगह नेटवर्क नहीं होने से बिलिंग प्रिटिंग सिस्टम बार-बार अपडेट करना पड़ रहा है एवं प्रिन्टर की इंक व कागज सही नहीं होने से प्रिटिंग सही नजर नहीं आ रही है। जिससे उपभोक्ताओं व कर्मचारियों को राजस्व अर्जित करने में काफी परेशानी हो रही है। निगम आदेशानुसार आधार पर बकाया वर्ष 2017 से 2024 तक के फीडर इंचार्ज के बिल का भुगतान करवाने, भीलवाड़ा वृत्त में तकनीकी कर्मचारियों की कमी को पूरा करने व अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक लगाने, अधीक्षण अभियन्ता लेखाधिकारी कार्यालय भीलवाड़ा में स्वीकृत पदों से अधिक कर्मचारियों को लगा रखा है। इनको अन्य कार्यालय के खाली पदों पर लगाकर निगम के कार्यों को सम्पादित करवाया जावें। आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन देते समय प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात, जिला महामंत्री नरेशकुमार जोशी, जिला उपाध्यक्ष हुकमसिंह चौहान, संगठन मंत्री बनवारी सुमन, कार्यसमिति भगवतीनाथ योगी, इकाई अध्यक्ष सुशील व्यास, आदि उपस्थित थे ।