अजमेर चौराहे का सार्वजनिक शौचालय बना शोपीस, जनता को नहीं मिल रही सुविधा
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा अजमेर चौराहे पर करीब सात वर्ष पूर्व जनता की सुविधा के लिए बनाया गया सार्वजनिक शौचालय आज भी उपयोग के लायक नहीं रह गया है। इस शौचालय का निर्माण इस उद्देश्य से कराया गया था कि राहगीरों, दुकानदारों और आसपास के नागरिकों को स्वच्छता संबंधी सुविधा मिल सके, लेकिन लापरवाही और रखरखाव के अभाव में यह व्यवस्था अब नाम मात्र की रह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय एक दिन खुला रहता है तो तीन दिन बंद रहता है। कई बार तो इसमें सफाई नहीं होने के कारण बदबू और गंदगी से आसपास का माहौल दूषित हो जाता है।
न्यास प्रशासन ने निर्माण के समय लाखों रुपये खर्च किए थे, परंतु नियमित देखरेख और जिम्मेदारी तय नहीं होने से लोगो को सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोगों ने शिकायत की है कि जब भी किसी अधिकारी का दौरा होता है तब ही अस्थायी रूप से इसे खोल दिया जाता है। आम दिनों में ताले लटके रहते हैं। नागरिकों ने नगर विकास न्यास से मांग की है कि इस शौचालय को नियमित रूप से संचालित किया जाए ताकि जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके और शहर की स्वच्छता व्यवस्था भी सुधर सके।
