खजुरिया श्याम मंदिर पर चल रही अखंड रामधुन का समापन, शोभायात्रा में उमड़े लोग
पोटलां| निकटवर्ती श्री खजुरिया श्याम मंदिर पर शुक्रवार सुबह 5:15 बजे 60 घण्टे से चल रही अखंड रामधुन का समापन हुआ। अखंड रामधुन का 3 सितम्बर को श्री खजुरिया श्याम के अभिषेक पश्चात आगाज हुआ जिसमें क्षेत्र के अनेक भक्तों ने भाग लिया | राजसमंद व भीलवाड़ा जिले की सीमा पर बसे मेवाड़ के प्रसिद्ध देवस्थल श्री खजुरिया श्याम के दरबार में चल रही रामधुन का शुक्रवार सुबह 5:15 पर समापन हुआ समापन पश्चात महाआरती की गई|
उसके बाद खजुरिया शाम अश्व पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बैंड बाजों और डीजे की धुन पर भक्त शोभायात्रा में खूब थिरके वहीं इस शोभायात्रा में आसपास के कई गांवों सहित भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिले के सैकड़ों भक्त पहुंचे शोभायात्रा में ड्रोन से गुलाल ओर फूलों की बारिश की गई| वहीं खजुरिया श्याम मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए वापस खजुरिया श्याम मंदिर पर पहुंची जहां शौभायात्रा का समापन हुआ शोभायात्रा में पूरा माहौल भक्ति मय हो गया| उसके बाद में खजुरिया श्याम मंदिर पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया |