अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर ने तीसरी संतान होने पर सात परिवारों को दी 50 हजार रुपये की एफडी

अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर ने तीसरी संतान होने पर सात परिवारों को दी 50 हजार रुपये की एफडी
X


भीलवाडा। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर द्वारा माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या की समस्या से निपटने के लिए एक अनोखा फैसला लिया है। समाज में तीसरी संतान होने पर 50,000 रुपये की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) दी जाएगी। उसी के तहत अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष रामकुमार भुतडा के निर्द्रेशानुसार गुरूवार को भीलवाडा मे शाम की सब्जी मंडी स्थित इन्द्रप्रस्थ टॉवर मे तीसरी संतान होने पर सात परिवारो को 50-50 हजार रुपये की फिक्स डिपोजिट प्रदान की गई। इस दौरान महासभा कार्यसमिति सदस्य कैलाश कोठारी, पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, भीलवाडा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, पुष्कर सेवा सदन कार्यकारणी सदस्य सुरेश कचौलिया, संजय जागेटिया, विशेष आमत्रिंत सदस्य रमेश राठी, मनोहरलाल अजमेरा, कृष्णगोपाल सोडानी, लक्ष्मीनारायण काबरा, अशोक चेचाणी, पंकज पोरवाल सहित कई समाजजन उपस्थित रहे। पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड ने बताया की यह फैसला सदन की वार्षिक साधारण सभा में लिया गया, जहां समाज के लोगों ने घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। यह एक प्रोत्साहन योजना है जो समाज के सदस्यों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। तीसरी संतान होने पर प्रोत्साहन एवं सम्मान स्वरुप फिक्स डिपोजिट प्राप्त करने के लिए जिले के काछोला, पिपलुन्द, आरजिया सहित भीलवाडा नगर से अभिभावक व परिवारजन उपस्थित रहे। पुष्कर ट्रस्ट की यह योजना वर्तमान मे संचालित है एवं पात्र जन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना के साथ ही पुष्कर सेवा सदन सदैव ही सेवा कार्यों मे अग्रणी रहकर विभिन्न स्थानों पर भवन व भोजनशाला, विधवा पेंशन व जन सेवा के माध्यम से सहयोग करता आ रहा।

Tags

Next Story