अलीनगर ग्रामवासियों का बेरा पंचायत में रखने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। अलीनगर ग्राम वासियों में पुनर्गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद नाराजगी बढ़ती जा रही है। शाहपुरा बनेड़ा विधायक को जनसुनवाई में ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने फिर से बेरा पंचायत में गांव को रखने की मांग की।
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना के बाद बनेड़ा क्षेत्र में नाराजगी की स्थिति है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 20 नवंबर को अलीनगर गांव को बेरा पंचायत से हटाकर रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत में मिलाने की नई घोषणा की, जिस पर ग्रामवासी नाराज हो गए। उन्होंने मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी।
बुधवार को समाजसेवी गुलाब मोहम्मद के नेतृत्व में विधायक लालाराम बैरवा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि आजादी के बाद से हमारा अल्पसंख्यक गांव बेरा पंचायत में ही मतदान करता आया है और हमारा गांव बेरा पंचायत के नजदीक है। इसलिए ग्रामवासियों को बेरा पंचायत में ही रखा जाए, अन्यथा वे मतदान का बहिष्कार करेंगे और जन आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर ग्रामवासी इकबाल खां, आजाद खां, मुन्ना, इमरान, सुल्तान, सलीम, असलम, नौसाद, रफीक खां, अब्दुल इम्तियाज, वाहिद खां, शाहरुख, सकावत खां, निजामुद्दीन खां, जब्बार खां, राजू खां, सहीम, इम्तियाज, शहजाद, शकील, सिराजुद्दीन, इमरान और फारूक समेत सभी ग्रामवासी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में 350 मतदाता हैं, जो रूपाहेली खुर्द में नहीं जाना चाहते। बेरा पंचायत की कुल वोटर जनसंख्या 3500 है, जिसमें बेरा पंचायत के सभी गांव शामिल हैं। रूपाहेली खुर्द की वोटर संख्या 4000 है।
