चिकित्सा शिविर मे सभी बीमारीयो की जाँच व निशुल्क दवाई वितरण की

कास्यां (गिरधर पाराशर) कास्या में द्वारा नि:शुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे 550 से अधिक रजिस्ट्रेसन हुए, भारी बारिश के बावजूद 350 OPD व 51 IPD की जाँच हुई। पंचायत समिति सदस्य नरेश मीना ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनिल नागौरी, कमलेश सेन, पूर्व सरपंच सीताराम मेघवंशी, राजेंद्र शर्मा, मयंक मीना, शिविर प्रभारी अक्षय चन्देल, मनीष व्यास, कंवर लाल बंजारा, मुकेश सेन, सोनू, कैलाश पटेल, मुकेश व्यास, रतन लाल, रामसिंह उपस्थित रहे।
अनिल नागौरी ने बताया की समय समय पर विंध्यावली स्टॉन द्वारा जनहित व परोपकार के कार्य कराये जाते है। इसी प्रेरणा से शिविर का आयोजन हुआ। 51 पेसेंट का पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भिलो का बेदला उदयपुर मे निशुल्क ईलाज किया जायेगा, दो बसो द्वारा शिविर मे चिंहित मरीजो को उदयपुर रवाना किया गया। चिकित्सा शिविर मे डॉ ताराचन्द, डॉ अरविंद, डॉ राहुल, डॉ पूजा, डॉ सुरभि, डॉ दिव्यांस, डॉ हरीश ने सभी तरह के मरीजो की जाँच की। मयंक मीना ने बताया की मरीजो का इलाज नि:शुल्क होगा जिसमे लाना ले जाना व खाना पीना जरूरत मंद के ऑपरेशन व दवाइयाँ नि:शुल्क रहेगी। कार्यक्रम संचालन व आभार कमलेश सेन ने प्रकट किया।