अनुशासन से ही बालक का सर्वांगीण विकास संभव-कौशल श्रृंगी

अनुशासन से ही बालक का सर्वांगीण विकास संभव-कौशल श्रृंगी
X

कोटडी पंचायत समिति के मंशा पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विदाई ससम्मान समारोह‌ के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए पूर्व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कौशल श्रृंगी ने कहा कि कर्मचारी एवं बालक अपनी कर्तव्य एवं दायित्व का पूरी निष्ठा से पालन करें। अनुशासन से ही बालक का सर्वांगीण विकास संभव है। राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हुए अपना कार्य करें। सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जो जितनी मेहनत करेगा उतनी ही सफलता प्राप्त करेगा। वही रीठ के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निशा श्रोत्रिय ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए समय-समय पर जो दिशा निर्देश दिए जाते हैं उनका पालन करें। विशिष्ट अतिथि हरक चंद पाराशर,देवेंद्र शर्मा,यशोदा देवी आरूषी शर्मा रहे।कार्यवाहक प्रधानाचार्य बलराम चौधरी ने विद्यालय के बारे में रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में संस्था प्रधान सुदेश वर्मा,ज्ञानचंद बेरवा, राजाराम पाराशर,कालू लाल गुर्जर,भागीरथ मल मीणा, गिर्राज मीणा, प्रभु लाल जाट, लादू लाल जाट, तबस्सुम बानू मेवाती, संगीता पाराशर, मंजू व्यास,मनोहर राज मीणा,युनुस परवेज़ मेवाती ने कार्यक्रम को संबोधन किया। स्थानीय बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।समारोह में सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रधानाचार्य कौशल श्रृंगी, निशा श्रोत्रिय, राजेंद्र वैष्णव,नीलम वैष्णव, महावीर सेन, बालू लाल गुर्जर ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के सभी संस्था प्रधान,अधीनस्थ कर्मचारी सहित, विद्यालय के बालक बालिका एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन वैष्णव ने किया।

Tags

Next Story