भारत विकास परिषद की सातों शाखाएं मनाएंगी स्वाधीनता दिवस

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद, भीलवाड़ा नगर की सभी सातों शाखाएं इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की तरह स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाने जा रही हैं। यह भव्य कार्यक्रम परिषद के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में 15 अगस्त, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सभी शाखाओं के सदस्य, पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो सभी शाखाओं के संरक्षकों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 8:20 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण डाड होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जारवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत आचार्य और नीलम शुक्ला करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद शाखा की महिला शक्ति द्वारा 'वंदे मातरम' के साथ होगी। कूडोज़ किड्स स्कूल के बच्चों द्वारा काव्यपाठ और देशभक्ति गीतों की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, सभी सातों शाखाएं देशभक्ति गीत, काव्य, नाटक और नृत्य जैसी एक-एक प्रस्तुति देंगी। आयोजन की व्यवस्था और प्रबंधन की जिम्मेदारी विवेकानंद शाखा संभालेगी। भीलवाड़ा शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने नगर में निवासरत सभी केंद्रीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दायित्वधारियों से भी सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। प्रस्तुति देने वालों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी प्रस्तुति की सूचना रजनीकांत आचार्य को 13 अगस्त तक दे दें। प्रत्येक प्रस्तुति के लिए 3-4 मिनट का अधिकतम समय निर्धारित किया गया है।
