सर्व समाज करेंगा 9 अप्रेल को सामूहिक नवकार महामंत्र आराधना

सर्व समाज करेंगा 9 अप्रेल को सामूहिक नवकार महामंत्र आराधना
X

भीलवाड़ा । सामाजिक एकता एवं समग्र विकास के साथ सकल जैन एकता का मिशन लेकर कार्यरत ‘जीतो’ की पहल पर इस बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर 9 अप्रेल को पूरी दुनिया एक साथ एक समय पर भारतीय आध्यात्मिक जगत एवं जैन संस्कृति की विशिष्ट पहचान सर्व सिद्धीदायक एवं कष्टनिवारक नवकार महामंत्र का जाप करने के लिए तैयार है। जीतो ने 9 अप्रेल को विश्व नवकार मंत्र दिवस के रूप में मनाने का संकल्प ने लिया है। विश्व के 100 से अधिक देशों में होने वाला ये आयोजन जैन समाज तक ही सीमित नहीं रहकर सर्व समाज का आयोजन बने इसके लिए जीतो की टीम समाज के सभी संगठनों का सहयोग लेते हुए पूरे उत्साह के साथ जुटी हुई है। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के तत्वावधान में 9 अप्रेल को चित्रकूटधाम में सुबह 8.01 बजे से 9.36 बजे तक होने वाले आयोजन में हर समाज ओर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी के बारे में चर्चा के लिए रविवार 6 अप्रेल को शाम 4 बजे नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार (टाउनहॉल) में बैठक का आयोजन होगा। बैठक में ही नमोकार कलश रथ की लाचिंग भी होगी। इसके माध्यम से जन-जन तक 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र जाप में शामिल होने का संदेश पहुंचाया जाएगा। इस बैठक में मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल होंगे जबकि अध्यक्षता भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी करेंगे। बैैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भीलवाड़ा महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि नवकार महामंत्र की सामूहिक आराधना में सर्व समाज की अधिकाधिक उपस्थिति किस तरह हो सकती है। आयोजन को सफल बनाने ओर इसके माध्यम से विश्व शांति व कल्याण का भगवान महावीर का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के बारे में सुझाव भी दिए जा सकेंगे। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष महावीर चौधरी, अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, मुख्य सैक्रेटरी मनीष शाह, जीतो अपेक्स डायरेक्टर निश्चल जैन, नवकार दिवस आयोजन कॉर्डिनेटर सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू, निशांत जैन आदि ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों एवं गणमान्यजन से इस बैठक में उपस्थित रहकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने की अपील की है ताकि नवकार महामंत्र की आराधना का ये आयोजन आध्यात्मिक जगत में एतिहासिक बन जाए। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर, जीतो यूथ विंग एवं लेडिज विंग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए निरन्तर सम्पर्क अभियान में जुटी हुई है। हर कोई पहली बार होने जा रहे आध्यात्मिक आराधना के इस अनूठे महाआयोजन से स्वयं को जोड़ने के लिए तत्पर नजर आ रहा है।

जीतो की ओर से भजन संध्या 8 अप्रेल को

विश्व नवकार दिवस की पूर्व संध्या पर जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की ओर से 8 अप्रेल की शाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड में शाम 7 से रात 10 बजे तक होने वाली भजन संध्या में मशहूर भक्ति गायक ऋषभ जैन एवं संभव जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस प्रस्तुति के माध्यम से भगवान महावीर एवं जिनशासन की आराधना करते हुुए श्रद्धालुओं विशेषकर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Tags

Next Story