आईएएस के खिलाफ 'अभद्र टिप्पणी' का आरोप: भीलवाड़ा में ब्राह्मण महासभा ने SP को सौंपा ज्ञापन**

भीलवाड़ा: मध्यप्रदेश शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, शाखा भीलवाड़ा ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक लिखित प्रार्थना-पत्र सौंपकर, आरोपी आईएएस अधिकारी **संतोष कुमार वर्मा** के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्माने यह शिकायत दर्ज कराई है।आरोप:** महासभा का आरोप है कि मध्यप्रदेश शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उप सचिव (आईएएस) संतोष कुमार वर्मा ने **23 नवंबर 2025** को भोपाल में आयोजित **अजाक्स (SC-ST अधिकारी-कर्मचारी संगठन) के प्रांतीय अधिवेशन** में प्रांत अध्यक्ष बनने के बाद ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की।
आपत्तिजनक बयान: प्रार्थी के अनुसार, आईएएस वर्मा ने बयान दिया कि **“कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे का दान ना कर दे या मेरे बेटे से संबंध न बना ले तब तक आरक्षण लागू रहना चाहिए।”**
राजेन्द्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आए इस बयान को संज्ञान में लिया जाए और तत्काल थाना प्रतापनगर को आईएएस संतोष कुमार वर्मा के विरुद्ध **मुकदमा दर्ज करने का आदेश** दिया जाए, ताकि विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।
शिकायत सौंपते समय महासभा के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें दिनेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद दाधीच, लक्ष्मीनारायण पंडिया, पवनेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नवीन जोशी, अनिल कुमार जोशी, प्रसून दाधीच, महेश भारद्वाज, अनिल शुक्ला और योगेश त्रिपाठी प्रमुख थे।
