निजी भवन में जीएसएस संचालित करने का आरोप

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समिति को निजी भवन में चलाने व ग्राहकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप किसान के द्वारा लगाया गया, इसको लेकर किसान ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, सहित कोटड़ी व भीलवाड़ा में संबंधित बैंकों में रिपोर्ट देकर उचित कार्रवाई की मांग की । सवाईपुर निवासी गोकुल पिता लादुलाल जाट ने बताया कि मेरे पिता का ग्राम सेवा सहकारी समिति ( जीएसएस ) में खाता है, में मेरे पिता के खाता की जानकारी लेने व्यवस्थापक प्रभुलाल जाट के निजी भवन पर गया, जहां जीएसएस संचालित है । यहां व्यवस्थापक प्रभुलाल ने मेरे साथ बदसलूकी की और अभद्र भाषा का प्रयास किया ।।
इनका ये कहना
इस संबंध में किसान ने मेरे को रिपोर्ट दी, व्यवस्थापक को जीएसएस भवन में संचालित करने के निर्देश दिए, बाकी की घटना की जानकारी ली जा रही ।
राजेश कुमार श्रोत्रिय अध्यक्ष जीएसएस सवाईपुर
ऐसी कोई बात नही हुई, और जीएसएस में अभी दो-तीन बार चोरियां होने से सामान को पास ही मेरे भवन में सामान रखवाया गया है ।
प्रभुलाल जाट व्यवस्थापक जीएसएस सवाईपुर