ऑयल-तिलहन NMEO-OS योजना के तहत दिये जा रहे बीज में धांधली का आरोप

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) बिजोलिया ऊपरमाल क्षेत्र के किसानों ने आज क्रय-विक्रय सहकारी समिति बिजौलियां द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन (NMEO-OS) योजना के तहत दिये जा रहे बीज में धांधली किए जाने को लेकर बिजौलियाँ उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन के अंतर्गत बताया गया कि - क्रय-विक्रय सहकरी समिति द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन (NMEO-OS) योजना के तहत सोयाबीन के बीज के लिए किसानों से फार्म भरवाये गये थे किन्तु अब समिति द्वारा बीज देने से मना किया जा रहा है इसमें समिति द्वारा धांधली कर गरीब किसानों के बीज का अनुचित फायदा उठाया गया । कुछ किसानों को ही इस योजना का फायदा मिला है। इससे धांधली से ऊपरमाल के अधिकांश किसान नाराज है। इस सम्बन्ध समिति संचालक के विरूद्ध उचित कार्यवाही और दोषियों के पर्दाफाश की मांग ऊपरमाल के किसानों द्वारा की गई|
