आटूण में भूदान बोर्ड की भूमि हड़पने का आरोप, जांच की मांग

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा, राजस्व कर्मचारियों एवं भू माफियाओं पर मिलीभगत कर भूदान बोर्ड की भूमि को खुर्द-बुर्द कर हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में आटूण निवासी राधेश्याम माली ने उन्होंने भूदान बोर्ड के भू-प्रबंध आयुक्त, जयपुर को शिकायत पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी ने बताया कि आटूण पटवार हल्का, तहसील एवं जिला भीलवाड़ा स्थित आराजी नंबर 682, 684 एवं 685 कुल रकबा 4 बीघा 10 बिस्वा भूमि भूदान बोर्ड की है, जो जमाबंदी संवत 2069 से 2073 तक भूदान बोर्ड के नाम गैर खातेदार के रूप में दर्ज है। यह भूमि भूदान बोर्ड द्वारा किसानों को केवल खेती के लिए दी जाती है तथा इसका हस्तांतरण या अन्य उपयोग नियमों के विरुद्ध है।
आरोप है कि इसके बावजूद खातेदारों द्वारा अवैध रूप से 90-क की कार्यवाही के लिए भूमि का सरेंडर किया गया और नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भूदान बोर्ड को बिना सूचना दिए कृषि भूमि को गैर कृषि प्रयोजन, आवासीय उपयोग के लिए 27 जून 2022 को आदेश जारी कर स्वीकृति प्रदान कर दी।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि राजस्व कर्मचारियों, तहसीलदार, पटवारी एवं गिरदावर ने भू माफियाओं से मिलीभगत कर अपने पद का दुरुपयोग किया और बिना भूदान बोर्ड को सूचित किए भूमि को नगर विकास न्यास के नाम दर्ज कर दिया। इससे भूदान बोर्ड की कीमती भूमि को हड़पकर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया।
प्रार्थी ने मांग की है कि नगर विकास न्यास भीलवाड़ा, संबंधित राजस्व अधिकारियों एवं भू माफियाओं के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए जाएं।
