पूर्व में लगाये पौधों की सारसंभाल के साथ ही नये पौधे लगाने की तैयारी करें

पूर्व में लगाये पौधों की सारसंभाल के साथ ही नये पौधे लगाने की तैयारी करें
X



भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने जिला प्रशासन, वन विभाग, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, उद्यान विभाग, औद्योगिक इकाईयों एवं आमजन से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि तेज होती गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पिछले वर्ष लगाये गये पौधों की सारसंभाल करते हुए उन्हें नियमित रुप से पानी पिलाने व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही जाजू ने वर्षाऋतु प्रारंभ होने से पूर्व अधिक उम्र एवं अधिक प्राणवायु देने वाले नये पौधे लगाने के लिए गड्‌ढे, खाद, सुरक्षा की तैयारी करने की अपील करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है ताकि बढ़ते तापमान से निजात मिले एवं अधिक पौधारोपण से अधिक वर्षा की उम्मीद की जा सके।

Tags

Next Story